नहीं रहे महाभारत के कर्ण पंकज धीर 68 की उम्र में कैंसर से हुआ निधन इंडस्ट्री में शोक की लहर…

पंकज धीर का हुआ निधन:

Pankaj-dheer-death
Image source: Wikimedia commons 

जी हां सही सुना अपने बी. आर चोपड़ा की महाभारत के कर्ण पंकज धीर का आज सुबह 11.30 बजे 15 oct 2025 को निधन हो गया है 68 की उम्र में कैंसर से हार गए जंग, लंबे समय से चल रहे थे बीमार।

उनकी मौत की खबर उनके ही के कलाकार फिरोज खान जो की महाभारत में अर्जुन बने थे उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दी है

एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे बहुत अफसोस की बात है कि इंडस्ट्री में एक और अच्छा कलाकार खो दिया। पंकज धीर को बी. आर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का रोल करने पर बहुत ही फेम हासिल हुआ था उसी से उनका नाम इंडस्ट्री में उठा।

ये भी पढ़ें अफगानिस्तान vs बांग्लादेश ODI 

पंकज धीर का निधन कैसे हुआ:

सच में टीवी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत ही दुखद खबर है मैं आपको बता दूं कि पंकज चोपड़ा का निधन कैंसर की बीमारी से हुआ है एक बार तो कैंसर से जंग जीत तो गए थे लेकिन कैंसर ने उन्हें फिर से जकड़ लिया और इस बार इनका कैंसर इस तरह से लौटा की इन्हें साथ ही ले गया।

पंकज धीर का अंतिम संस्कार कहा होगा:

पंकज धीर की मौत पर CINTAA ने भी दुख जताया और ओर हा उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पर्ले में शाम 4.30 बजे किया जाएगा। मैं आपको बता दूं कि पंकज धीर CINTAA के पूर्व जनरल सेक्रेटरी रहे है।

पंकज धीर का करियर:

पंकज धीर ने टीवी के छोटे पर्दे पर भी और फिल्मों में भी अच्छी खासी फेम हासिल की थी उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग के जरिए टीवी इंडस्ट्री में बहुत बढ़िया नाम बना लिया था उन्होंने 1981 में अपने करियर की शुरुआत अपनी पहली फिल्म पूनम से की थी उसके बाद उन्होंने सुख, मेरा सुहाग, में भी काम किया उन्हें कई फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला लेकिन उनकी सबसे बड़ी सफलता उनका आईकॉनिक रोल महाभारत में सूर्यपुत्र कर्ण का ही था।

यह तो सच है कि महाभारत में उन्हें भारत के घर-घर में मशहूर कर दिया था और वह एक अलग ही स्टारडम की तरफ बढ़ गए थे उसके बाद उन्होंने सनम बेवफा,सड़क, सोल्जर, बादशाह, जेसी फिल्मों में काम किया और टीवी शोज में उन्होंने ससुराल सिमर का, देवों के देव महादेव,और बढ़ो बहू जैसे शो में काम किया इसमें भी इन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता लेकिन अफसोस आज वह हमारे बीच नहीं है।

पंकज धीर का परिवार शोक में:

सच में उनका परिवार बड़ा शौक में है। पंकज धीर के परिवार में उनकी पत्नी अनीता, बेटा निकितिन, बहू कृतिका और पोती देविका हैं। परिवार ने अभी तक उनके निधन पर कोई बयान जारी नहीं किया है। उनके निधन के बारे में और जानकारी मीडिया में नहीं आई है। हम भी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं

पंकज धीर का परिवार भी इस शौक से अभी बाहर नहीं निकला है क्योंकि अब उनके घर का एक सदस्य इस दुनिया में नहीं है पंकज के फैमिली मेंबर्स में उनकी पत्नी अनीता, बेटा निकितन, बहू कृतिका और पोती देविका है। मैं भी उनके परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

कौन है पंकज धीर का बेटा निकितिन:

निकितिन धीर भी बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इन्होंने अपना नाम कमाया है इन्होंने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस, साउथ की फिल्म मिस्टर, सलमान खान की अंतिम, अक्षय की हाउसफुल साउथ की मार्टिन इन सभी फिल्मों में काम किया है।

मैं अंत में इतना ही कहना चाहूंगा कि हम सभी ने एक अमूल्य हीरा खो दिया है और हम सभी कभी भी उनके महाभारत के आईकॉनिक रोल कर्ण को नहीं भूल पाएंगे और सच में उनका अभिनय दमदार था और जब वह स्क्रीन पर दिखते थे तो एक अजीम शख्सियत की तरह अपना रोल अदा किया है।

 

 


Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने